आजमगढ़ : छात्र राजनीति से निकले लोगों ने देश को दिशा और दशा देने का किया काम-ब्रह्मदत्त

Youth India Times
By -
0
नौजवानों के साथ छल कर रही है वर्तमान भाजपा सरकार-विवेक सिंह
छात्र सभा द्वारा छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान का किया गया शुभारंभ

आजमगढ़। छात्र राजनीति से निकले लोगों ने देश को दिशा और दशा देने का काम किया है। उक्त बातें समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त यादव ने छात्र नौजवान पीडीए अभियान के बतौर प्रभारी के रूप में कहीं। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 9 अगस्त क्रांति दिवस से समाजवादी पार्टी द्वारा अपने छात्र सभा इकाई के तत्वावधान में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया, जो एक माह तक चलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा ब्रह्म दत्त यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में बेतहाशा फीस वृद्धि की गई है, जिससे गरीब पीडीए परिवार का नौजवान शिक्षा से वंचित हो रहा हैे। पिछड़े, अनुसूचित छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आ रही है। इन सब मुद्दों को लेकर हम सभी महाविद्यालय में छात्रों के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय महाविद्यालयों के छात्र संघ के चुनाव पर रोक लगी है, जबकि छात्र संघ से निकले लोग देश की राजनीति को नई दिशा और दशा देने का काम किया है।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने बैठक संबोधित करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। छात्र नौजवान जागरूकता अभियान कार्यक्रम को श्रद्धेय नेता जी द्वारा चलाया गया था जो प्रतिवर्ष पार्टी द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार नौजवानों के साथ छल कर रही है। उनकी शिक्षा महंगी करती जा रही है, तो वहीं नौकरियों पर ताले लगाए बैठी है। और जो कुछ भर्ती परीक्षाएं हुई भी है, या तो वह लीक हो गए हैं या निरस्त हो जा रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र सभा के अध्यक्ष कुणाल मौर्य युवजन सभा के अध्यक्ष दुर्गेश यादव, बृजेश मिश्रा,रोशन यादव, गोलू यादव अखिलेश पांडे, आनंद यादव, शशि कुमार, राजेश यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)