आय से अधिक की संपत्ति के केस में आरोपी हैं सांसद, एनएचआरएम केस में हो चुकी है जेल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से समाजवादी पार्टी सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई हुई है। ईडी ने लखनऊ के कानपुर रोड पर स्थित बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है। ईडी की टीम बुलडोजर के साथ कानपुर रोड पहुंची है। कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त करने ईडी की टीम पहुंच गई है। निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर साथ लेकर पहुंची। जौनपुर से समाजवादी पार्टी सांसद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है। इसी मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। एनआरएचएम केस में बाबू सिंह कुशवाहा जेल भी जा चुके हैं। ऐसे में ईडी के ताजा एक्शन ने यूपी की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। बाबू सिंह कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज की थी। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा के कृपाशंकर सिंह को मात दी थी। जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह के भाजपा को समर्थन दिए जाने के बाद भी सपा उम्मीदवार ने अपनी जीत का परचम लहराया। हालांकि, उनके खिलाफ लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा है। इस केस में बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी का एक्शन चलता रहा है।