ड्यूटी के दौरान दरोगा ने पी शराब

Youth India Times
By -
0
महिला सिपाही ने युवती की बात आरोपी से कराई, दोनों निलंबित

अमरोहा। उच्चाधिकारियों की सख्ती के बाद भी पुलिसकर्मी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे। अनुशासनहीनता बरत रहे हैं। ऐसे ही दो मामलों में एसपी ने दारोगा और एक महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पीआरबी पर तैनात दरोगा पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप है, जबकि महिला सिपाही ने अपने ही फोन से न्यायालय में बयान दर्ज कराने जाते समय पीड़िता की बात आरोपी से कराई थी। फिलहाल, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पीआरबी पर तैनात दरोगा चंद्रपाल सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे थे। वीडियो को गंभीरता से लेकर जांच कराई गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। लिहाजा, दरोगा चंद्रपाल सिंह को निलंबित कर दिया। दूसरा मामला मंडी धनौरा थाने से जुड़ा है। थानाक्षेत्र की एक युवती लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। इसके बाद थाने में तैनात सिपाही वर्षा बरामद युवती के बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय जा रही थी। तभी महिला सिपाही वर्षा ने अपने मोबाइल से पीड़िता की बात आरोपी पक्ष से कराई थी। यह आरोप भी जांच में सही पाए गए। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अनुशासनहीनता में सिपाही वर्षा को भी निलंबित कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)