आजमगढ़ : जल जीवन मिशन के तहत एसकेडी में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

Youth India Times
By -
0
सूरज प्रजापति प्रथम, अंशिका गोड की द्वितीय तथा आयुष पाण्डेय की कलाकृति को मिला तृतीय स्थान
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कॉलेज में शनिवार को नामामि गंगें तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए जल के महत्व को समझाया। एक्शन फार रूरल डेवलपमेंट संस्था के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में जल संरक्षण, जल की स्वच्छता, हर घर जल योजना के महत्व को बच्चों ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से दशार्या। सभी छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गयी कलाकृतियां एक से बढ़कर एक थी। इनमें से सबसे उत्कृष्ट चुनने के लिए निर्णायक मंडल को काफी मसक्कत करनी पड़ी। सूरज प्रजापति द्वारा बनाई गई पेंटिंग को प्रथम, अंशिका गोड की द्वितीय तथा आयुष पाण्डेय की कलाकृति को तृतीय स्थान मिला। संस्था के आदित्य कुमार तथा शिखा सिंह द्वारा विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र/छात्राओं का एक क्लब गठित करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां भी दी गयी। विद्यालय के श्रीकान्त सिंह एवं प्रधानाचार्य केके सरन ने जल संरक्षण, स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वच्छ जल की महत्ता पर विधिवत प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश, अनन्त, सूर्य प्रकाश, प्रियंका आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)