आजमगढ़ : विशेष जागरूकता अभियान में छात्रों एवं ग्रामीणों से मिली रेलवे पुलिस

Youth India Times
By -
0
लापरवाही से होने वाले रेलवे घटना व दुर्घटना के बारे में दी जानकारी


आजमगढ़। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ क्षेत्र के आजमगढ़ से फरिहा रेलवे लाइन से सटे के स्कूल के छात्रों एंव आबाद गांव के ग्रामीणों को रेलवे घटना एवं दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक किया। जागरूकता के लिए ग्रामीणों में पम्पलेट बांटा। छात्रों को रेलवे लाइन को पार करने से संबंधित कई टिप्स भी दिए। आजमगढ़ से फरिहा के मध्य रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले गाँव एवं अमर शहीद इण्टर मीडिएट कालेज ईश्वरपुर के परिसर में जवानों ने छात्र छात्राओं को लापरवाही से होने वाले रेलवे घटना व दुर्घटना के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया। इसीक्रम में रेलवे लाइन के किनारे आबाद ग्राम पंचायत ईश्वरपुर तथा हरिकिशुनपुर के ग्रामीणों के बीच पहुंच कर आरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों को रेलवे सुरक्षा से संबंधित विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया। इस दौरान लोगो में पंपलेट बांट कर नियम को पालन करने को जानकारी भी दिए। तथा पंपलेट में बताई गई बातों में कोई भी बात नजर आने या जानकारी होने पर पंपलेट मे दिये गए टोल फ्री 139 या डायल 112 नम्बर से सूचित करें। इस अभियान में आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय, सहायक उपनिरीक्षक अग्निदेव तिवारी, कांस्टेबल फेकन सिंह यादव, अरुण राय, कमलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)