कई घर गिरे, 300 गांवों की बिजली कटी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून का यू टर्न कहर बनकर टूट रहा है. पिछले 48 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से अलग-अलग जिलों में हादसे हुए जिनमें आठ लोगों की जान चली गई. बारिश की वजह से कई गांवों की बिजली ठप हो गई तो वहीं दस से ज्यादा घरों के ढहने की खबर है. मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी कई जिलों में बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है. यूपी में शुक्रवार को 58 से ज्यादा जिलों भारी बारिश हुई. जबकि सुल्तानपुर के लंभुओ में सबसे अधिक 270 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान यहां भव्या क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं सीतापुर के 300 से ज्यादा गांवों में बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई. यहाँ के गवहिया गांव में घर की दीवार गिरने से एक 15 साल की लड़की की मौत हो गई. अयोध्या का हाल भी बेहद खराब रहा, यहां इस सीजन की सबसे अधिक 120 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. यहाँ के तारुन में छप्पर गिर गया, इस हादसे में एक शख़्स की मौत हो गई. ललितपुर और फतेहपुर में भी बिजली गिरने से एक बच्ची और महिला समेत तीन की मौत हो गई. अंबेडकर नगर में बिजली गिरने से चार बहनों की झुलस गई.
यूपी में हो रही लगातार बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. अंबेडकर नगर के कस्तूरबा गांधी स्कूल परिसर में पानी भर गया. तो वहीं कई सरकारी दफ्तरों और सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से लोगों का खासी दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने बारिश के मौसम में लोगों को घरों में रहने की अपील की है.