कई बच्चे घायल; मौके पर मची अफरातफरी
आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव के पास सोमवार की सुबह एक स्कूली बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों न बच्चों को बस से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। बच्चों में चीख-पुकार मची रही।