सात साल बीतने के बाद भी स्पष्टीकरण ने देने पर की कारवाई
आजमगढ़। तरवां विकास खंड के जुवां गांव में तैनात सफाई कर्मी अजीत कुमार को 12 अक्टूबर 2017 को तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित करते हुए एडीओ पंचायत कार्यालय पल्हनी से संबद्ध किया था। लगभग सात साल बीतने के बाद भी सफाई कर्मी द्वारा न तो अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया और न ही बहाली के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव ने उसे सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर सफाई कर्मी अजीत कुमार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। अगर इसके बाद भी उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता तो उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।