आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरु वंदना से गूंज उठा प्रांगण

Youth India Times
By -
0


जो बच्चों को एक सही आकार देने का कार्य करते हैं वही शिक्षक है-डीपी मौर्य, प्रबंधक
आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कहीं बच्चों ने गीत के माध्यम से गुरु का वंदन किया तो कहीं बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से गुरुओं का सम्मान किया। शिक्षक दिवस समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन के चित्र पर विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन यादव ने माल्यार्पण कर भव्य शुरुआत की। तत्पश्चात कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं ने 'गुरु को जब से देखा' गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे पूरा प्रांगण गुरु वंदना से गूंज उठा। नृत्य की प्रस्तुति में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्मान की संपूर्ण झलक देखने को मिली जिसे कक्षा चतुर्थ के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा आज हम सब शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश के उन महान शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने हमारे देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस दिन हम लोग डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस की रूप में भी मानते हैं। शिक्षक वह है जो बच्चों को एक सही आकार देने का कार्य करते हैं जैसे एक कुम्हार मिट्टी के बर्तन को बनाता है और उसे सही आकार देता है बिल्कुल उसी तरह शिक्षक भी है।

आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने जीवन में उतारें। अंत में मैं सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज का कार्यक्रम सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, समीक्षा सिंह, किशन यादव, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, आरोही मोदनवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)