आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते बीती शाम एक भारी भरकम पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया। फिलहाल कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन रास्ते से पेड़ को अभी हटाया नहीं जा सका है। रास्ते से गुजरने वाली छोटी गाड़ियां, मोटर साइकिल आदि टहनियों को हटाकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। यह किसी खतरे से कम नहीं है। यह पेड़ नरौली मोहल्ला में डॉक्टर यूबी चौहान के आवास के 50 कदम आगे गिरा है। इस बाबत मोहल्ले के सभासद संतोष चौहान से बात की गई थी उन्होंने बताया कि पेड़ के मालिक को सूचित कर दिया गया है। उसके द्वारा कुछ देर में पेड़ कटवाने की बात कही गई है।
आजमगढ़ ब्रेकिंग: सड़क के बीचों बीच गिरा भारी भरकम पेड़
By -
Friday, September 06, 20241 minute read
0
Tags: