ड्यूटी पूरी कर वापस जाते समय थाने के सामने हुआ हादसा
सीतापुर। सीतापुर के कमलापुर थाने में तैनात एक सिपाही को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। सिपाही ड्यूटी पूरी कर वापस जा रहा रहा। इसी दौरान थाने के सामने सड़क पार करने लगा। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। सिपाही सुल्तानपुर जनपद का निवासी है। थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाने में सुल्तानपुर जनपद के त्रिलोकीपुर निवासी आरक्षी दीपांशु यादव की तैनाती थी।बुधवार देर रात करीब 12 बजे के बाद वो थाने से निकला था तभी थाने के ठीक सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।