मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रेमी युगल ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Youth India Times
By -
0
कहा- शादी न कराई तो दे देंगे जान
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) में प्रेमी युगल ने देर रात फिल्मी स्टाइल में मोबाइल टावर पर चढ़कर दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। दोनों शादी की मांग कर रहे थे। परिजनों और पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा तो युवती ने हाथ की नस काटकर जान देने की धमकी दी। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों के परिजनों से बात कर रही है। क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा का एक युवक जौनपुर में मजदूरी करता था। इस दौरान वहां की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। 15 दिन पूर्व युवक उसे लेकर अपने गांव आया था। शनिवार को तलाश में युवती के परिजन मुड़िया खेड़ा आ गए। उन्होंने युवती को वापस करने को कहा तो युवक उसे वहां से लेकर चला गया। शिकायत पर पुलिस ने युवक के भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस का दबाव बढ़ने पर शनिवार रात लगभग आठ बजे प्रेमी युगल शादी की मांग करते हुए काशीपुर रोड पर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के सामने स्थित मोबाइल टावर पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मांग पूरी न करने पर पर जान देने की धमकी देने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया और युवती के परिजनों को भी बुला लिया। इस बीच युवती ने अपने हाथ की नस काट ली और कहा कि वह शादी न करने पर जान दे देगी। इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। यह देख पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल बुला ली गई। रात 10 बजे दो घंटे बाद जब युवती के परिजनों ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया तो प्रेमी युगल नीचे उतर आया। पुलिस उन्हें लेकर कोतवाली आई। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों से बात की जा रही है। अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)