पति को बोतल से पीटती है सपा नेत्री

Youth India Times
By -
0
मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, मेयर का लड़ चुकी है चुनाव


आगरा। प्रदेश के ताजनगरी आगरा से एक हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने सपा नेत्री अपनी पत्नी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा नेत्री महापौर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। मामला सपा नेत्री जूही प्रकाश का बताया जा रहा है, जिन पर उनके पति द्वारा प्रताड़ित करने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सपा नेत्री के खिलाफ जानलेवा हमले, रंगदारी मांगने का मुकदमा थाने सिकंदरा में दर्ज कर लिया है। पत्नी द्वारा पीटे जाने के बाद आए चोटों का वीडियो पति ने पुलिस को दे दिया है। सपा नेत्री जूही प्रकाश द्वारा भी थाने तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने मेडिकल के आधार पर पति का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिकंदरा निवासी योगेंद्र प्रताप ने दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वर्ष 2019 में दोनों संपर्क में आए थे। दोनों सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। दोस्ती के बाद जूही ने 2023 में चुनाव लड़ने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। मैंने 35 लाख रुपये का इंतजाम करके दिए। बाद में जूही ने दबाव डालकर उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद जूही ने उसे घरवालों से अलग कर दिया। अलग होने के बाद जूही ने उस पर पेट्रोल पंप नाम करवाने का दबाव डाला। जब मैंने इनकार कर दिया तो मुझे केस में फंसाने की धमकी दी। पत्नी ने उसके खिलाफ जून, 2024 में पुलिस को दुराचार का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। मैंने किसी तरह उसे समझाया। पत्नी के दुर्व्यवहार से मैं अवसाद में आ गया हूं। कई बार पत्नी रात में दरवाजा तक नहीं खोलती। 17 सितंबर को पत्नी जूही ने उनकी पीठ पर बोतल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके पहले भी वह कई हमला कर चुकी है। इस मामले में इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि चोटों के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। पत्नी की तहरीर की जांच की जा रही है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)