राष्ट्रध्वज अपमान शिकायत मामले में क्लीनचिट मिलने के बाद बोले जान से प्यारा है तिरंगा
आजमगढ़। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शिब्ली नेशनल कालेज के प्राचार्य अफसर अली द्वारा राष्ट्रध्वज अपमान की बात लिखते हुए वीडियो वायरल की गई थी जिस मामले में कुछ लोगों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत की गयी थी। शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आई जांच को डीएम आफिस के निर्देश पर एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल को सौंपी गयी थी। सोमवार को समाचार पत्रों में मामले में क्लीनचिट मिलने की खबर के बाद जब शिबली नेशनल कालेज के प्राचार्य अफसर अली से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति तो हमारे खून में दौड़ती है तिरंगा हमें जान से प्यारा है। द्वेषवश दोषारोपण करने वालों को ऊपर वाला सद्बुद्धि दे। कुछ लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व अनैतिक तरीके से लाभ लेने का दबाव हमारे ऊपर डाला गया था लेकिन हमने यह कहकर कि यह चीजें हमारे हाथ में नहीं है और अनैतिक कार्य हमारे द्वारा नहीं किया जायेगा औरोें की तरह आप भी सारी प्रक्रिया में भाग लें, अगर उस योग्य होंगे तो आपका चयन जरूर होगा। दबाव में चयन न होने से क्षुब्ध कुछ लोगों द्वारा द्वेषपूर्ण अनर्गल आरोप आये दिन लगाये जा रहे हैं जिसको लेकर हम तो यही प्रार्थना करेंगे कि ऐसे लोगों को ऊपर वाला सद्बुद्धि दे और सही रास्ते पर चलें। प्राचार्य ने कहा कि जांच की रिपोर्ट क्या है वह हमें समाचार पत्रों से जानकारी हुई है लेकिन तिरंगे का अपमान करना तो दूर की बात सपने में भी नहीं सोचा जा सकता है।