एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताई घटनाक्रम की कहानी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी गांव के पांडेय का पूरा गांव में बाजरे के खेत में बुधवार को लापता किशोर का शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में करंट लगने से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपियों पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों के साथ मिलकर बिजली का तार चोरी करने का काम करता था। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सात सितंबर को हर्षित चौबे अपने दोस्त जगदीश व नकुल के साथ तार चोरी करने के लिए गया था। गांव में एक पोल था जिस पर तार लगा था। बिजली विभाग ने उस तार के बदले दूसरा नया तार लगा दिया और पुराने तार को वहीं पर छोड़ दिया। बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि वह सात सितंबर को उसी तार को चोरी करने के लिए गए थे। जैसे ही हर्षित ने तार को काटने का प्रयास किया तो उसमें अचानक करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस व परिजनों की डर से हर्षित चौबे के शव को बाजरे के खेत में जाकर छिपा दिया। इसके बाद वह घर चले गए। इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि हर्षित की मौत करंट लगने से हुई है। मृतक जगदीश और नकुल के साथ मिलकर तार चुराता था। फिलहाल जांच अभी चल रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।