आजमगढ़ : पीएम दरबार पहुंचा अतरौलिया प्रभारी का मामला

Youth India Times
By -
0
सा०मु०स्वा० केन्द्र प्रभारी सलाउद्दीन का सरकार पर टिप्पणी का वायरल हुआ था आडियो
भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के अधीक्षक सलाउद्दीन खान के ऊपर तत्काल कार्रवाई कर निलंबित करने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। हरिबंश मिश्रा ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के अधीक्षक द्वारा फोन से बातचीत में कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री देश का सत्यानाश कर रहे हैं जिसकी आॅडियो रिकॉर्डिंग वायरल है इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि दोषी सलाउद्दीन खान के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि कर्मचारी नियमावली में है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी सरकार विरोधी बात करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाना आवश्यक है। दुर्भाग्य है कि आॅडियो में वायरल डॉक्टर सलाउद्दीन खान द्वारा भाजपा सरकार देश को बर्बाद करने का काम करने की बात कही गई है, इसलिए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर कारवाई किया जाना अति आवश्यक है। उक्त सलाउद्दीन खान द्वारा संचालित बसखारी अंबेडकर नगर में मिल्लत अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन है अथवा नहीं जिसकी जानकारी जब सीएमओ अंबेडकर नगर से पूछी गई तो उनका जवाब गोलमोल रहा, अगर दोषी के ऊपर कारवाई नहीं की गई तो प्रार्थी धरना प्रदर्शन आंदोलन करने पर बाध्य होगा। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया, संजीव सिंह बच्चा, रामनिवास सिंह, हलधर दुबे, अश्वनी मिश्रा, ओमकार पांडे, पप्पू चौहान, विवेक पांडे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)