यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

Youth India Times
By -
0
आंधी-पानी के साथ वज्रपात की भी चेतावनी


लखनऊ। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के लिए गरज चमक के साथ आंधी पानी की संभावना जताई है। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से यूपी के मौसम में बदलाव संभावित है। इसके साथ ही प्रदेश के लगभग 50 से ज्यादा इलाकों के लिए बुधवार को गरज व चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक 90 मिमी, उरई में 5.2 मिमी, अलीगढ़ में 4.2 मिमी, मेरठ में 4.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को बस्ती में सर्वाधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। यहां है भारी बारिश की संभावना : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)