आजमगढ़ : फार्मासिस्ट के भरोसे किया जा रहा है इलाज

Youth India Times
By -
0
मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेले के दिन भी डॉक्टर की कुर्सी रही खाली
पीस पार्टी प्रदेश महासचिव शाह आलम फराही ने घोर लापरवाही बताते हुए कहा गलाघोंटू सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों से जूझ रहा फरिहा क्षेत्र
रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय

आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेला के दिन भी बगैर डॉक्टर के केवल फार्मासिस्ट के भरोसे पर इलाज किया जा रहा है जिसके कारण लोगों में डर बना हुआ है और कोई मरीज इलाज नहीं करवा रहे हैं। ग्राम निवासी व पीस पार्टी प्रदेश महासचिव शाह आलम फराही ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि अभी इसी महीने फरिहा ग्राम सभा में दो बच्चों की गला घोटू रोग से मृत्यु हो गई थी और दर्जनों बच्चों का इलाज हायर सेंटरों पर हो रहा है आज आरोग्य मेला होने के कारण काफी लोग इलाज कराने के लिए आए हुए थे लेकिन डॉक्टर के न रहने कारण इंतजार कर चले गए। ं इस बारिश का मौसम है गांव में बड़ी संख्या में लोग खांसी बुखार से पीड़ित हैं। फार्मासिस्ट फरिहा डी एस रावत ने बताया कि हमारे समझ जो आया उन्ही मरीजों का हमने इलाज कर दवा दिया है जिसमें 17 लोगों का इलाज हुआ है। चिकित्सा प्रभारी रानी की सराय मनीष तिवारी ने बताया कि हमको जानकारी नहीं थी कि आज डॉक्टर नहीं है मैं अभी फरिहा स्वास्थ्य केन्द्र पर आकर देखूंगा। इस बावत सीएमओ आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि अभी मैं फरिहा में डॉक्टर भेज रहा हूं लेकिन दोपहर दो बजे तक कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचा, केवल फार्मासिस्ट के भरोसे फरिहा में चला मुख्यमंत्री आरोग्य मेला जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)