पीसीएस मनोज कुमार श्रीवास्तव किए गए कार्यमुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की अर्जी स्वीकार कर ली गई है। सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। मनोज ने स्वास्थ्य कारणों से वीआरएस मांगा था। वह बांदा में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति के पद पर तैनात थे। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पीसीएस अफसर प्रफुल्ल त्रिपाठी एडीएम न्यायिक हरदोई, अभिषेक पाठक ओएसडी ग्रेटर नोएडा और रेनू सिंह अपर आयुक्त कानपुर बनाई गई हैं।