आजमगढ़ : अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, पत्नी बेसुध

Youth India Times
By -
0
मासूम बेटा पूछ रहा था- पापा को क्या हो गया है


आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) में थाने के पास गुरुवार की सुबह टहलने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष प्रतिदिन टहलने के लिए जाते थे। गुरुवार की सुबह वह रोज की भांति टहलने के लिए निकले। अभी वह रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) थाने से 50 मीटर आगे हाइडिल के सामने से गुजर रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने भरत कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक कुर्सी और खाट बीनकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक पांच भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर था। मृतक के पुत्र अभय (4) और पत्नी माधुरी और माता शांति का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम लोगों से पूछ रहा था कि पापा को क्या हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)