आजमगढ़ : सरफराज खान के भाई मुशीर सड़क दुर्घटना के शिकार

Youth India Times
By -
0
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कार पलटी, पिता भी थे साथ

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद निवासी व मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान शुक्रवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 16 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के हिस्सा सरफराज खान के छोटे भाई लखनऊ में होने वाले आगामी ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र की शुरूआत में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। जानकारी के अनुसार मुशीर अपने पिता नौशाद खान और दो अन्य लोगों के साथ शुक्रवार दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उनके पिता और दो अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं हैं मुशीर को सिर में चोट लगी है। उन्हें गर्दन के पीछे दर्द महसूस हो रहा है। उन्हें आगे के इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने कहा है कि मुशीर को ठीक होने में कम से कम 16 सप्ताह लग सकते हैं और हो सकता है कि उन्हें फ्रैक्चर हो, जिसका अभी पता नहीं चल पाया है। मुशीर अब आगे के इलाज के लिए इस रविवार को मुंबई वापस आएंगे। एमीसए के अधिकारी ने कहा, कल रात उनका एक्सीडेंट हो गया और वे ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे। वे रविवार को मुंबई वापस लौटेंगे। एमसीए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। उनके वापस लौटने पर बीसीसीआई एक और दौर की मेडिकल जांच और स्कैन कराएगा। मुंबई की टीम शुक्रवार शाम को ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से लखनऊ के लिए रवाना हुई। मुशीर को अपने गृहनगर से ही लखनऊ आना था, जहां उन्होंने ट्रेनिंग की। एमसीए चाहता था कि मुशीर टीम के साथ जाएं, लेकिन उनके पिता नौशाद ने अपने बेटे को आजमगढ़ में ट्रेनिंग देने की अनुमति देने का अनुरोध किया था, क्योंकि उनके बेटे ने दलीप ट्रॉफी की पिछली पाँच पारियों में ज्यादा रन नहीं बनाए थे। मुंबई टीम के कोचिंग प्रबंधन से परामर्श के बाद एमसीए ने नौशाद के अनुरोध पर सहमति जताई। मुंबई की टीम ने मुंबई में दो दिवसीय नेट अभ्यास की योजना बनाई थी, लेकिन बारिश के कारण यह अभ्यास बाधित हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)