क्लिक किए आपत्तिजनक फोटो; रास्ते में छोड़कर भागा
हमीरपुर। हमीरपुर जिले में तैनात एक महिला आरक्षी ने चलती कार में छेड़खानी कर आपत्तिजनक फोटो खींचने व जानमाल की धमकी देने की सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से ललितपुर निवासी महिला आरक्षी ने सदर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार सूरज योगी ने 13 सितंबर 2024 को फोन कर अश्लील फोटो वायरल करने व जानमाल की धमकी दी। वह पिछले एक साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। बताया कि 10 अगस्त 2023 को जब वह अपने घर अवकाश पर जा रही थी तो आरोपी उरई बस स्टॉप पर मिला और झांसी छोड़ने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया। कार में अश्लीलता की और आपत्तिजनक फोटो ले लिए।
कार उसका एक अन्य दोस्त चला रहा था। भाई को मदद के लिए फोन करने पर आरोपी उसे ग्वालियर बस स्टॉप पर छोड़कर भाग निकले। सदर सीओ राजेश कमल ने बताया कि आरक्षी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।