महिला दरोगा का ऑडियो वायरल, मान जाओ... नहीं तो वो भी छेड़छाड़ का केस लिखा देंगे

Youth India Times
By -
2 minute read
0

आगरा। आगरा के कोतवाली इलाके में पांच साल की बच्ची को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया। बच्ची के पिता ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि 12 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ। सोमवार को थाने की महिला दरोगा ने फोन किया। शिकायतकर्ता से कहा भाई मान जाओ, तुम समझाैता नहीं करोगे, वो भी छेड़छाड़ का केस लिखा देंगे। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। माईथान, कोतवाली निवासी राहुल बघेल की 5 साल की बेटी को 20 अगस्त की शाम पड़ोसी के मकान में किरायेदार के कुत्ते ने काट लिया था। पिता ने किरायेदार से कहा कि वह कुत्ते को बांधकर रखा करें। आरोप है कि वो समझा नहीं, उल्टा झगड़ने लगा। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थाना कोतवाली के प्रभारी का कहना है कि कुत्ते के बारे में विवाद हुआ था। जिसका कुत्ता था, वह मकान छोड़कर चले गए। दरोगा ने शिकायकर्ता को केस दर्ज कराने के लिए बुलाया था।
यूं हुई बातचीत
- शिकायतकर्ता : मैडमजी नमस्ते।
- दरोगा : नमस्ते, भइया आप जा क्यों नहीं रहे हो।
- शिकायतकर्ता : मैडम जी देखो, मैं तो चला जाऊंगा, मेरा खुद का मकान है।
- दरोगा : ऐसे नहीं होता है, तुमने एप्लीकेशन दी है, या तो उसे वापस लेनी पड़ेगी, या फिर कार्रवाई करवाओ, दो ही चीजें होती हैं। तुम लिखवाओगे कंप्लेन, कल को वो भी छेड़छाड़ की लिखवाते हुए आ जाएंगे। अभी मामला खत्म है तो खत्म रहने दो। अगर तुम्हें यही करना है तो उनके नाम और नंबर लिखवाओ, हम एफआईआर लिखेंगे।
- शिकायतकर्ता : ठीक है मैडम।
- दरोगा : या तो लिखकर दे दो, फिर उन्हें बुलाएंगे, कल को वो भी तुम्हारे खिलाफ छेड़छाड़ की एप्लीकेशन देंगे।
- शिकायतकर्ता : देखेंगे न कहां पर छेड़छाड़ हुई है।
- दरोगा : लड़कियां कह देंगीं तो माना जाएगा, हम तो कह रहे हैं कि बात खत्म हो गई तो खत्म कर दो, लेकिन नहीं तुम्हें बढ़ानी है तो बढ़ाओ, एप्लीकेशन लिखकर दे आओ, नाम और नंबर लिखवा देना।
(शिकायतकर्ता और महिला दरोगा के बीच बातचीत के अंश)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)