आजमगढ़ : तनु श्रीवास्तव के गानों ने महोत्सव में बिखेरा जलवा

Youth India Times
By -
0
चौथे दिन बॉलीवुड सिंगर पवनदीप एवं अरूणिता द्वारा की गई बालीवुड गानों की शानदार प्रस्तुति


आजमगढ़। 18 से 22 सितम्बर तक राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज आजमगढ़ में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव-2024 कार्यक्रम के अंतर्गत आज चौथे दिन का शुभारम्भ मुख्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन/प्रभारी मंत्री अनिल राजभर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आदर्श इण्टर कालेज बरडीहा, आजमगढ़ द्वारा समूह नृत्य, श्री सुबाष इण्टर कालेज करखिया आजमगढ़ द्वारा समूह गायन, एसआरएस इण्टरनेशनल स्कूल कादीपुर रौनापार द्वारा एकांकी की प्रस्तुति, महन्त रामाश्रय दास राजकीय इ0का0 जोकहरा आजमगढ़ द्वारा समूह गायन, एसकेडी इण्टर कालेज धनहुआ की प्रस्तुति तथा आडिशन में चयनित कलाकार खरपत्तू यादव, रवि पाण्डेय, सार्तिका दास, अभिषेक कुमार मिश्रा, स्नेहा गुप्ता, रविशंकर मिश्रा, पवन कुमार पाण्डेय, महिमा बागेश्वरी, शास्वत मिश्रा, तुषार राज सिंह, सत्यम सिंह, अरविन्द शर्मा (मधुकर), दिलीप प्रजापति एवं काली नाथ मिश्रा एण्ड टीम द्वारा गायन की प्रस्तुति की गयी। साथ ही आडिशन में चयनित डांस गु्रप कलाकार बृजनाथ द्वारा जांघिया लोकनृत्य, शिवानी एण्ड ग्रुप आईटीआई कालेज, अभय सिंह, विभव कुमार द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गयी। इसके साथ ही उदय मिश्रा, जूही पाण्डेय, अंकित सिंह, निधि यादव द्वारा की गायन की प्रस्तुति, जुलकदर पवरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति, आदित्य पाण्डेय की प्रस्तुति, अंजलि खन्ना, राजन तिवारी द्वारा गायन की प्रस्तुति, विजय लक्ष्मी गुप्ता द्वारा गायन की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात बॉलीवुड नाइट में तनु श्रीवास्तव ने बालीवुड गानों से लोगों का मनोरंजन किया। तत्पश्चात बॉलीवुड सिंगर पवनदीप एवं अरूणिता द्वारा बालीवुड गानो की शानदार प्रस्तुति दी गयी, जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया। उपरोक्त समस्त कलाकारों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दैनिक लकी ड्रा कूपन के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)