पूर्व प्रधान पर आरोप लगाते हुए थाने में दी गयी तहरीर
पुलिस ने सिरे से किया खारिज, कहा राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता
आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालपुर गांव की महिला प्रधान के पुत्र पंकज सरोज ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी माता बिन्दु देवी ग्राम पंचायत बालपुर की वर्तमान प्रधान है। वह अपनी माता का सहयोग करता है। ग्राम पंचायत निवासी एवं पूर्व प्रधान आशुतोष मिश्रा पुत्र कोमल मिश्रा दबंग किस्म का व्यक्ति है। इसके द्वारा ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं करने दिया जाता है। चूंकि मेरी माता अनु० जाति की महिला प्रधान हैं, इन लोगों द्वारा बार-बार उन्हें परेशान किया जा रहा है। दो-तीन दिन पूर्व आशुतोष मिश्रा विकास खण्ड कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर इनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा गया कि तुम्हारे द्वारा पट्टे की मापी करायी जायेगी तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। पंकज सरोज ने बताया कि गांव में पट्टे की जमीन की मापी करायी जा रही है जबकि पट्टा ग्राम बालपुर के निवासी राम बचन गौड़ के नाम से है उक्त पट्टा का आशुतोष मिश्रा से कुछ भी लेना देना नहीं है केवल इनके द्वारा सरकारी कार्य में आनावश्यक रुप से बाधा उत्पन्न किया जाता है। पट्टा रामबचन के नाम से है लेकिन उसका संम्पूर्ण उपयोग भी आशुतोष मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। आशुतोष मिश्रा द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद मेरा पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है एवं परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। इस बावत गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसन्तलाल से बात करने पर उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया धमकी जैसा कोई मामला नहीं नजर आ रहा है। इन लोगों का राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता है। मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।