आजमगढ़ : सफाई कर्मी की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव

Youth India Times
By -
0
भोजन के लिए बुलाने गई सास, नजारा देख हुई अवाक


आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जफरामऊ गांव में गुरुवार की रात घर में सफाई कर्मी की पत्नी का दुपट्टे के सहारे शव लटकता देख परिजन सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार जफरामऊ निवासी उषा देवी दो पुत्र और एक पुत्री की मां थी। पति विजय प्रताप सफाई कर्मी है जो मौजूदा समय में कोयलसा ब्लाक में ड्यूटी करते हैं। उषा देवी सास और बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी। पति अक्सर जहां ड्यूटी करते थे वहीं रूक जाया करते थे। प्रतिदिन की तरह रात को भोजन करने के बाद बच्चे कमरे में सोने चले गए तो सास भानुमति ने बहु उषा को भोजन के लिए बुलाया लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं हुई। मौके पर जाकर देखी तो कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से उषा का शव लटक रहा है। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका का दो बेटे और दो बेटियों की मां थी। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)