आजमगढ़ : आपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Youth India Times
By -
0
कारवाई की मांग की लेकर नर्सिंग होम के सामने सड़क पर बैठे

आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के अनौरा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर नर्सिंग होम मे आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच कर नर्सिंग होम के सामने सड़क पर बैठ गये और कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गई।
सरायमीर थाना क्षेत्र के भरौली गाव निवासी महिला को पेट के आपरेशन के लिए सोमवार को सांय अनौरा गाव स्थित एक नर्सिंग होम पर भर्ती कराया गया। महिला का मायका रानी की सराय थाना क्षेत्र के नेवरही गांव में है। आरोप है कि आपरेशन के दौरान महिला की कोई नस कट गई और खून बंद नहीं हो रहा था। महिला की हालत देख नर्सिंग होम संचालक महिला चिकित्सक ने रेफर कर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही साथ में आये परिजन महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। कुछ ही देर बाद अन्य लोग भी जुट गये। इधर नर्सिंग होम को अंदर से बंद कर दिया। आक्रोशित परिजन महिला चिकित्सक को बाहर बुलाने पर अड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। समाचार लिखे जाने तक आक्रोश जारी था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)