मौके पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस पहुंची
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली घाट पुल पर मंगलवार को लगभग 2:30 बजे एक 40 वर्षीय महिला का शव उतारते हुए दिखा। मौके धीरे-धीरे काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा थाना मुबारकपुर को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष निहारनंदन कुमार सहित पुलिस मौके पर पहुंच गयी। नदी से शव को बाहर निकलवाया गया। देर शाम तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष मुबारकपुर ने बताया कि शव को देखने से लगा रहा है कि दो-तीन दिन पुराना है।