जूता लेकर टोलकर्मी को दौड़ाया; घबराकर भागा आरोपी
प्रयागराज। प्रयागराज नैनी औद्योगिक क्षेत्र के मुंगारी टोल प्लाजा पर मंगलवार को छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने पर हंगामा हो गया। जब एक छात्रा का धैर्य जवाब दे गया तब उसने अपना जूता निकालकर टोलकर्मी को दौड़ा लिया। साथ की छात्राएं भी पीछे दौड़ पड़ीं। छात्राओं का रौद्र रूप देखकर कमेंट करने वाले कर्मचारी ने खुद को टोलबूथ में बंद कर लिया। हंगामे के दौरान टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। काफी देर तक चले हंगामे के दौरान राहगीरों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख छात्राएं रोती हुईं वहां से घर की ओर चली गईं। इसी बीच सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी रामपुर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। लेकिन तब तक आरोपित टोलकर्मी वहां से फरार हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्रा या उसके परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन आरोपित का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। कमेंट करने वाले का पता लगाया जा रहा है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।