आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रोफेसर हसीन खान को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
2 minute read
0
"हिंदी भाषा के महत्व" पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन
हम सभी को अपनी मातृ भाषा में बोलने पर गर्व महसूस होना चाहिए- मो० नोमान, प्रबंधक


आजमगढ़। कोटिला चेक पोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। 7 सितबर से 14 सितंबर तक हिंदी-सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डॉक्टर हसीन खान प्रोफेसर एवम अध्यक्ष (हिंदी विभाग) श्री गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालटारी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा, कविता गायन, उ‌द्घोष लेखन, सुलेख लेखन, तथा निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के छात्रों ने कविता गायन, कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्रों ने सुलेख लेखन, कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने उ‌द्घोष लेखन के द्वारा हिंदी भाषा की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्रों द्वारा 'हिंदी स्वाभिमान की भाषा' विषय पर निबंध लेखन भी कराया गया। हिंदी विभाग से जुड़े सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं ने इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय के प्रबंधक मो० नोमान ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हिंदी विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषाओं में से एक है हम सभी को अपनी मातृ भाषा में बोलने पर गर्व महसूस होना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर हसीन खान जी हिन्दी साहित्य के इतिहास से लेकर आधुनिक काल के कवि एवं उनकी कविताओं की जानकारी प्रदान की। आजमगढ़ क्षेत्र से संबंधित राहुल सांकृत्यायन, कैफी आज़मी और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी के विचारों को प्रस्तुत करके सभी लोगों का मार्गदर्शन किए और यह भी बताए कि अपने शोध प्रतिशोध को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम अपनी मातृभाषा हिंदी है। हिन्दी भाषा के द्वारा ही हम अपना विकास कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयोजन मूलक हिन्दी द्वारा ज्ञानवृद्धि करके बड़े से बड़े पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने कहा कि हिंदी ही है जो अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के दिलों की दूरियों को मिटाती है और सभी को एकता के सूत्र में बाँधती है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया। हिन्दी दिवस की सभी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए, इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025