तो यूपी में इस दिन से शुरू होगी बारिश

Youth India Times
By -
1 minute read
0
बंगाल की खाड़ी में दोबारा विकसित हो रहा दबाव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले चार से पांच दिन मौसम साफ रहने वाला है। इसके बाद 24-25 सितंबर से फिर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दोबारा एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है जो उत्तर प्रदेश में सितंबर की आखिरी बारिश की वजह बन सकता है। इस बीच कहीं-कहीं आसमान में बादलों की आवाजाही और हवा में नमी बनी रह सकती है। तापमान में भी क्रमशः बढ़ोतरी के संकेत हैं। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक इस बार मानसून सीजन के बीत जाने के बाद भी अक्तूबर के पहले सप्ताह में एक नए विकसित हो रहे चक्रवात के असर से उत्तर प्रदेश में बारिश के संकेत हैं। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा यह नया कम दबाब का क्षेत्र कमजोर क्षमता का प्रतीत हो रहा है और इसके असर से आने वाले चार-पांच दिनों बाद यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाके शुष्क रहे। वहीं, अधिकतर इलाकों में तापमान में हल्की बढ़त भी दर्ज की गई जिसके असर से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत पूूूरे प्रदेश में फिलहाल कुछ दिन मौसम साफ और शुष्क रहेगा। वहीं, तापमान बढ़ने से उमस भरी गर्मी भी बढ़ेगी। शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बस्ती में सर्वाधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, वाराणसी में 36.6 डिग्री और प्रयागराज में 36.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर 22.3 डिग्री, झांसी में 22.6 डिग्री और आगरा में 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025