रोकने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
पीड़ित ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप किया कार्रवाई की मांग
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले निवासी सुनीता पत्नी राजेश उर्फ साधु सोनकर ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि उसके मकान के सामने नाली और नाली की दोनों तरफ रास्ता है जिस पर नगर पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग लगाई गई है, रिंकू सोनकर पुत्री रामजीत सोनकर द्वारा नाली से सटे निर्माण कार्य करके कब्जा किया जा रहा है, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। उक्त रिंकू द्वारा मेरी बची हुई जमीन और शेष बचे हुए रास्ते में सीढ़ी निकालने की योजना भी बनाई जा रही है। जब मेरे द्वारा उक्त निर्माण को रोका गया तो रिंकू सोनकर ने सीधी धमकी दी कि तुम्हारे लड़कों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जिंदगी बर्बाद कर दूंगी जिस तरह से तुम्हारे देवर और जेठ को फंसाई हूं। सुनीता द्वारा इस बाबत 112 नंबर को फोन कर सूचना दी गई मौके पर आई पुलिस ने काम रुकवा दिया। सुनीता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस द्वारा रिंकू सोनकर के प्रभाव में आकर पुनः निर्माण करने का दबाव मेरे ऊपर डाला जा रहा है। वहीं इस मामले में मूसेपुर चौकी इंचार्ज से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया था निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया, लेकिन इस मामले में दोनों पक्षों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है चूंकि मामला नगर पालिका के रास्ते का है तो इस मामले में कोई भी अगली कार्रवाई नगर पालिका द्वारा ही की जाएगी। इस बाबत नरौली वार्ड के सभासद संतोष चौहान से बात की गई थी उन्होंने बताया कि मैंने रिंकू से उसके पुराने निर्माण पर ही निर्माण की बात कही थी, लेकिन उसके द्वारा आगे बढ़कर निर्माण करवा लिया गया। सुनीता ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी से मांग किया कि रिंकू सोनकर द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को रूकवाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।