83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया, 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें
आज बेटियां अपनी मेहनत से बहुत आगे बढ़ रही हैं-आनन्दी बेन पटेल, राज्यपाल
आजमगढ़। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा शोभा यात्रा प्रारम्भ कर महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीत व विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति की गयी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ की भूमि गौरवशाली एवं पवित्र है। उन्होने दुवार्सा, दत्तात्रेय आदि ऋषियों को नमन किया। महाराजा सुहेलदेव को स्मरण करते हुए उन्हें भी नमन किया। उन्होने कहा कि आज छात्र-छात्राओं जो मेडल मिला है, उसमें 75 प्रतिशत छात्राएं हैं। एक समय था जब बेटियों को पढ़ने के लिए परिश्रम करना पड़ता था, इसमें आज भी बहुत सुधार नहीं हुआ है, आज बेटियां अपनी मेहनत से बहुत आगे बढ़ रही हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन को दोगुना करके अब 20 लाख रू0 कर दिया है। उन्होने कहा कि युवा वर्ग नौकरियों पर आश्रित न रहकर ऋण लेकर अपना रोजगार प्रारम्भ करें एवं अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार से जोड़ें। राज्यपाल ने वर्ष 2023-24 हेतु कला वर्ग के एमए/बीए, विज्ञान वर्ग के एमएससी/बीएससी, वाणिज्य वर्ग के एमकॉम/बीकॉम/बीबीए, लॉ के एलएलएम/एलएलबी, शिक्षा के एमएड/बीएड/बीपीएड, कृषि के एमएससी एजी के कुल 83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया, जिसमें 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें, कुलगीत लिखने वाले प्रोफेसर जगदम्बा दूबे को महाहिम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही आंगनबाडी के 24 बच्चे, 5 प्रधानाध्यापक, 8 अध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर कुलाधिपति ने सम्मानित किया। मऊ जनपद से पधारे 5 किट धारकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राघवेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के लिए कुलपति के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री प्रदेश सरकार ने प्रथम दीक्षांत की बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शिलान्यास से लेकर उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जनपद के ख्याति साहित्यकारों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रति अपने विचार का उल्लेख करते हुए कुलाधिपति को अवगत कराया कि 83 गोल्ड मेडल में 75 प्रतिशत बेटियां हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ व मऊ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रो0 गीता सिंह, डॉ प्रवेश सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ० पंकज सिंह, डॉ० पी० सी० श्रीवास्तव, डॉ० अरुण सिंह, डॉ० राजेश यादव, ले० चंदन कुमार, श्री अवनीश राय, दुर्गेश सिंह तथा डॉ धर्मेंद्र प्रताप यादव के साथ-साथ विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ईश्वर चंद्र त्रिपाठी एवं अनुभा श्रीवास्तव ने किया।