एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बुढ़हांन पट्टी गांव में उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर नायब तहसीलदार निजामाबाद और निजामाबाद थाना प्रभारी सचिदा नंद यादव अपने हराहियों के साथ उक्त गांव में हो रहे अवैध खनन को रूकवाया गया है और जिसमें एक जे सी बी और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर थाना पर भेज कर सीज कर दिया गया है उक्त गांव में प्राइमरी स्कूल के बगल में जो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आता है उसी स्थान पर खनन माफिया अवैध ढंग से मिट्टी निकाल कर बेच रहे थे कि जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उपजिलाधिकारी निजामाबाद को प्रार्थना पत्र दिया तो उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदार निजामाबाद को खनन वाले स्थान पर भेज कर गाड़ियों को सीज करवाया और नायब तहसीलदार ने निजामाबाद थाना में अज्ञात जेसीबी और कुछ ट्रैक्टर के खिलाफ अवैध खनन करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने कहा है कि कोई भी खनन माफिया अवैध खनन करेगा तो उसके वाहन को सीज कर विधिक कार्यवाही किया जायेगा।