आजमगढ़ : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में छाया आजमगढ़ का जलवा

Youth India Times
By -
0
गोल्ड मेडल में डेन्टल व नर्सिंग के छात्र/छात्राओं का रहा दबदबा


आजमगढ़। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर उ०प्र० के 20वें दीक्षान्त समारोह में गत दिनांक 22 सितम्बर को विभिन्न पाठ्यक्रमों में टापर छात्र/छात्राओं को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया जिसमें चण्डेश्वर स्थित्त डेण्टल कालेज, इटौरा, चण्डेश्वर, आजमगढ़ के 10 पात्र/छात्राओं को तथा कालेज आफ नर्सिंग, इटौरा, चण्डेश्वर, आजमगढ़ की पात्रा कु० जागृति मिश्रा को गोल्ड गेडल प्रदान किया गया। जागृत्ति ने कुल 2700 में 2274 अंक प्राप्त किया। डेण्टल कालेज में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों का विवरण इस प्रकार है-बी०डी०एस० की परीक्षा में कु० वैशाली दूबे ने कुल 1600 अंकों में 1278 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। एम०डी०एस० सत्र 2021-22 की परीक्षा में इन विषयों, प्रास्थोडॉन्टिक्स एण्ड क्राउन एण्ड ब्रिज में रश्मि शर्मा ने 600 में 377 अंक, पेरियोडोंन्टोलाजी में आशुतोष अवस्थी ने 600 में 391 अंक, आर्थोडॉन्टिक्स एण्ड डेन्टोफेशियल में सैयद मोहम्मद आदिल ने 600 में 363 अंक, पीडोडॉन्टिक्स में प्रवीन कुमार मिश्रा ने 600 में 366 अंक तथा सत्र 2022-23 की परीक्षा में ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी विषय में जेबा खालिद अंसारी ने 600 में 391 अंक, आर्थोडॉन्टिक्स डेन्टोफेशियल में चारू श्रीवास्तव ने 600 में 390 अंक, पिडियाट्रिक डेन्टिस्ट्री में अनुश वशिर वानी ने 600 में 345 अंक, पेरियोडोंन्टोलाजी विषय में अमय त्रिपाठी ने 600 में 368 अंक तथा प्रास्थोडॉन्टिक्स विषय में ख्वाजा शमशाद ने 600 में 370 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छात्र/छात्राओं के द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर संस्था के संस्थापक बजरंग त्रिपाठी प्रबन्धक, डॉ० के०एम० त्रिपाठी व डेण्टल कालेज की प्राचार्या डॉ० अरुना दास एवं नर्सिंग कालेज की प्राचार्या डॉ० मन्जू जॉन व शिक्षक गण ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। उक्त सूचना संस्था के सी०ई०ओ० संजय कुमार सिन्हा ने दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)