आजमगढ़ : भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर बढ़ा जुल्म व अत्याचार -हवलदार

Youth India Times
By -
0
मासिक बैठक में सपा नेताओं ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
कहा जातीय आधार पर की जा रही एक पक्षीय कार्यवाही
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में की गई। जनपद में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म व अत्याचार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन व पुलिस भाजपा के नेताओं के कहने पर अपराधियों पर एक पक्षीय जातीय आधार पर कार्यवाहियां की जा रही है। थाना-तरवा के अंतर्गत ग्राम- कोटा विरनैया में दबंगों द्वारा बुरी तरीके से दलितों को मारा पीटा गया एवं नौजवानों को बुरी तरह मार कर फेंक दिया गया। किसी तरह उसकी जान बची। थाना जहानगंज के अंतर्गत शाहपुर योगेंद्र को बदमाशों ने पीछा कर मारना चाहा लेकिन गांव के लोगों के इकट्ठा होने के कारण उनकी जान बच गई। इसकी सूचना थाने पर दी गई लेकिन कोई कार्यवाही दबंगों पर नहीं की गई। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि 8 सितंबर को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दोनों स्थानों पर पहुंचकर कर घटना की सही जानकारी लेकर आगे की रणनीति तैयार करेगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलमबदी आजमी, बेचई सरोज, कमलाकांत राजभर, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, दीपचंद बिसारद, जीएस प्रियदर्शी, राम सूरत, राम समुझ, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, पूर्व प्रमुख सुशील आनंद, बाबा साहब वाहिनी के जिला महासचिव रविंद्र एडवोकेट आदि का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने 08 सितंबर को होने वाली बैठक विधानसभा दीदारगंज का जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह को प्रभारी बनाया गया है व विधानसभा सगड़ी का जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय को प्रभारी बनाया गया है।

बैठक में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, विधायक आलम बदी आजमी, विधायक बेचई सरोज, विजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, विवेक सिंह, अजीत राव, प्रदीप यादव, राम आसरे चौहान, डॉक्टर धनराज यादव, अशोक यादव, हरिशंद्र यादव, वसीमुद्दीन अहमद, डॉक्टर हरिराम, यादव, लईक अहमद, रविंद्र कुमार एडवोकेट, सुशील आनंद, बबिता चौहान, द्रोपदी पांडे, कुणाल मौर्य, दुर्गेश यादव, निशांत राय, शोराब अहमद, सूरज राजभर, विकास प्रजापति, राम सूरत राम, जी एस प्रियदर्शी,राम समूझ आदि नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)