सुबह से ही सठियांव चीनी मिल परिसर में जुटने लगी थी भीड़
आजमगढ़। दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में शुक्रवार को 13 संचालक मंडल के चुनाव की पहली प्रक्रिया के दौरान डेलिगेट पद के लिए मतदान इसके बाद मतगढ़ना हुई। चुनाव में सुराई से चंद्रकेश और राममिलन, कपसा से अश्वनी यादव, गुजरपार से पारस यादव, कौड़िया से सत्य नारायण, मालव से राजा सिंह ने जीत दर्ज की। शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही मिल परिसर में चुनाव की चहल कदमी तेज हो गई और प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को मतदान स्थल तक पहुंचने में लगे रहे। गुजरपार क्षेत्र से पारस यादव 40 मत पा कर विजयी रहे वहीं मंजू देवी को 33, चंद्रबदन को एक वोट प्राप्त हुआ। कौड़िया से सत्यनारायण 41 मत पाकर विजयी रहे राजविजय को 28 मत प्राप्त किये। सुराई से चंद्रकेश को 155 मत पाकर विजयी रहे ,राममिलन को 130, सुभावन को 103 मत प्राप्त हुआ। मालव से राजा सिंह 33 मत पाकर विजयी रहे इनके प्रतिद्वदी संजय कुमार के शून्य मत प्राप्त हुआ। खाजेपुर से तहसीलदार 71 मत पा कर विजयी रहे, अरविन्द कुमार को 58, जयप्रकाश को 57, इंद्रसेन को 55 ,संजय सिंह को 41 मत प्राप्त प्राप्त हुआ। कपसा से अश्वनी कुमार यादव 29 मत पा कर विजयी रहे इनके प्रतिद्वदी रूद्र प्रकाश और रविंद्र नाथ को शून्य मत प्राप्त हुआ। माधनापार से दिनेश यादव 58 मत पाकर विजयी रहे, रामलगन को13 मत प्राप्त हुआ। शिवपुर से सुरेश 172 मत पा कर विजयी रहे ,राधेश्याम को 139, प्रहलाद को 119, रमेश को105 मत प्राप्त हुआ। आराजी अमानी से ज्ञान चंद 92 मत पा कर विजयी रहे, सीता को 19, दयाराम को एक मत प्राप्त हुआ। बनकट, कोठिया जहांगीरपुर, लहूनयाकला , भुजंहीं की समाचार लिखें जाने तक मतगणना चल रही थी।