27 जमीनी कार्यकतार्ओं में बांटी साइकिल
शोषित, वंचितों और आमजन के लिए होता था नेताजी का हर काम: डा० अमित सिंह
आज पूरा देश नेताजी के आदर्शों को याद कर रहा है-अशोक यादव, सपा प्रवक्ता
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक , देश के पूर्व रक्षामंत्री और कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्व० मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर होटल गरुण के सभागार में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मिशन 2027 को लेकर रमा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और समाजवादी पार्टी से राजनीति में पदार्पण कर रहे डाक्टर अमित सिंह ने पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव, डॉ नंदलाल यादव तथा सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं की उपस्थिति में 27 साईकलों का वितरण कर 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया। डाक्टर अमित सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नेता जी समाजवाद का एक ऐसा विश्वविद्यालय थे जिनसे लोग समाजवाद सीखते और पढ़ते थे , नेता जी का हर काम आम जन , किसान , युवा, शोषित ,वंचितों के लिए होता था। आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। वही 27 साईकलों के वितरण के सवाल पर डाक्टर अमित सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं , बल्कि पूरा प्रदेश 2027 का इंतजार कर रहे हैं,क्योंकि देश और प्रदेश में इस वक्त हिंदू मुस्लिम और तमाम ऐसी बातें हो रही हैं जिसकी कोई भी जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का काम सभी को सामाजिक न्याय देना , देश और प्रदेश का विकास करना और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करना , लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इसीलिए अब जनता ने भी मन बना लिया है। इसकी शुरूआत हम 27 साईकिल देकर कर रहे हैं।
वहीं सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि आज नेता जी की दूसरी पुण्यतिथि पर पूरा देश उनके आदर्शों को याद कर रहा है , हम भी उन्हें आजमगढ़ की धरती से श्रद्धांजलि देते हुए अभी से 2027 के मिशन को पूरा करने में जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि आज डाक्टर अमित सिंह ने जमीनी कार्यकतार्ओं को 27 साईकिल देकर मिशन 2027 को मजबूती से आगाज किया है। इससे हमारे जमीनी कार्यकतार्ओं को बहुत प्रेरणा मिलेगी और ये साईकिल गांव देहात , गली मोहल्ला घूमते हुए 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव को जीतने का काम करते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेगी।