हॉकी स्टिक, बेसबाल बैट से लैश होकर होटल में घुस गए थे सभी
उपद्रवियों ने पुलिस के साथ भी की नोंक झोंक
झांसी। झांसी के जीवन शाह तिराहा स्थित होटल में आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम के आयोजकों से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने, न मिलने पर कार्यक्रम में हंगामा करने के आरोप में पांच युवकों समेत 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। पुलिस ने मौके से 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सभी आरोपी मुचलके पर रिहा कर दिए गए। शनिवार रात होटल में डांडिया नाइट चल रहा था। रात करीब आठ बजे दर्जनों कार्यकर्ता होटल में जा घुसे। होटलकर्मियों से कार्यक्रम की अनुमति दिखाने के साथ वहां मौजूद लोगों से आधार कार्ड मंगाने लगे। होटलकर्मियों के मुताबिक, आरोपी युवकों के पास हॉकी स्टिक समेत बेसबाल के बैट थे। 50 हजार रुपये न देने पर कार्यक्रम बंद कराने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद महिलाओं से अभद्रता भी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ रामवीर सिंह, नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 31 लोगों को पकड़ लिया। उपद्रवियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, सुरक्षा गार्ड विवेक पाल की तहरीर पर निखिल, यशराज, हरीश, रतन सिंह ठाकुर, हर्षित गुलशन उर्फ गोलू महाराज समेत 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। मामले की छानबीन कराई जा रही है। वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक शिवम राजपूत का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज की गई है। होटल में हॉकी स्टिक, बेसबाल बैट के साथ पहुंचे 31 युवकों को पुलिस देर-रात होटल के पास ही घेरकर पकड़ लिया था। बड़ी संख्या में उपद्रवी युवकों को देखते हुए सिटी सर्किल के अन्य थानों से भी फोर्स बुला लिया गया। पुलिस को देखकर युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। इसके बाद युवकों के तेवर ठंडे पड़े। इसके बाद हंगामा कर रहे युवकों को उनकी बाइक के साथ पुलिस लेकर थाने पहुंची। युवकों की पैरवी के लिए भी तमाम लोग नवाबाद थाने में जुटने लगे लेकिन, पुलिस अफसर किसी को छोड़ने पर राजी नहीं हुए। इसके वजह से सभी आरोपियों को पूरी रात हवालात में ही काटनी पड़ी।