अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप
आजमगढ़। जनपद में चल रहे अवैध रूप से अस्पताल, नर्सिंग होम व जांच घर और अवैध रूप से हो रहे गर्भपात को एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा अभियान के तहत खबरों को प्रकाशित कर सत्यता को उजागर किया गया। लगातार प्रकाशित हो रही खबरों को मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान में लेने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आ गया।शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई ताबड़ तोड़ छापेमारी पांच अवैध अस्पतालों को सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के इस कारवाई से अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल, नर्सिंग होम व जांच घरों में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने जांच के लिए पांच टीम गठित की है। टीम ने शनिवार की सुबह ही छापेमारी और कार्यवाही के लिए निकल पड़ी। जनपद में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में डॉक्टर की लापरवाही से एक माह में जनपद के पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में एक दैनिक समाचार पत्र में खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए स्वाथ्य विभाग हरकत में आ गया। शनिवार को दो एसीएमओ ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई की। एसीएमओ डॉ यूएस पांडेय ने महाराजगंज में एक अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया। इसके साथ ही एसीएमओ डॉ अरविंद चौधरी ने संजरपुर में दो पैथालॉली और एक नर्सिग होम, रानी की सराय के अनौरा में संचालित एक नर्सिंग होम को सीज कर दिया। जांच के दौरान सभी अवैध पाए गए और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन किया जा रहा था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की खबर मिलने पर आसपास और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताले के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।