सदर और जिला महिला अस्पताल में मरीजों में फल तथा वनवासी कल्याण आश्रम में बच्चों को जरूरत के सामान, अन्न, कपड़ा किया गया वितरित
पिताजी के विचार व विराट व्यक्तित्व मुझे सदैव नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा तथा विकास कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगें-अखिलेश मिश्रा
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की बीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने विगत वर्षों की भांति सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपने पूज्य पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुंडा जाफरपुर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं ने रक्तदान किया। सदर अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में मरीजों में फल वितरण किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम में बच्चों को उनकी जरूरत के सामान, अन्न,कपड़ा वितरण किया गया।
इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि मेरे पिता अपने जीते जी हमेशा जरूरतमंदों और नि:शक्त जनों की सेवा के प्रति समर्पित रहे। उनके किए गए कार्य को और आगे बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य है। उनके विचार व विराट व्यक्तित्व मुझे सदैव नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा तथा विकास कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगें।
इस अवसर पर लालगंज के पूर्व विधायक व पुर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्णापाल, ध्रुव सिंह, विनोद राय, देवेन्द्र सिंह, सचिदानंद सिंह, डा श्याम नारायण सिंह, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, हवलदार सिंह, चन्डेश्वर राय पवन सिंह मुन्ना ,विनोद उपाध्याय, निखिल राय, राकेश सिंह, विनय गुप्ता, मयंक गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश चौरसिया, गणेश शंकर मिश्रा, शब्द सिंह बब्बू, अभिषेक मिश्रा, विवेक निषाद, अवनीश चतुवेर्दी, सुनील मिश्रा, योगेंद्र यादव, अजय मौर्या, नीरज सिंह, मुंशी निषाद, धर्मवीर चौहान, संतोष चौहान, राजेश साहनी, सुरेंद्र सिंह, बाबूराम चौहान, आशुतोष पाठक, धनंजय राय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।