पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों में नागेंद्र राम व लखेंद्र राम गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ मृतका के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा (असमान पट्टी) गांव निवासी भरत राम ने 12 अक्तूबर को थाने में तहरीर दी। आरोप था कि उनकी बेटी की शादी 10 वर्ष पहले फिरोजाबाद के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी, लेकिन बेटी पति व बच्चों को छोड़कर लगभग दो वर्ष से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी नागेंद्र राम के साथ रहने लगी थी। जहां किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया। इस कारण नागेंद्र राम व उसके भाई लखेंदर उनकी बेटी से मारपीट व गाली गलौज करते थे। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 10 अक्तूबर को खुदुकशी कर ली।