आजमगढ़ : सुबह छ: बजे से ही बिकनी शुरू हो जा रही है देशी शराब

Youth India Times
By -
0
शहर क्षेत्र का कार्यभार देख रहे आबकारी अधिकारी ने कहा ऐसी कोई बात नहीं
कैमरे में कैद वीडियो ने अधिकारी की कही बातों को दिखाया आईना



आजमगढ़। जनपद के शहरी क्षेत्र में ज्यादातर सरकारी शराब ठेकों पर चौबीस घंटे शराब बिक्री की चर्चा लोगों के बीच रहती है लेकिन इस बात को विभाग कभी मानने के लिए तैयार नहीं रहता है। विशेषकर शहरी क्षेत्र का कार्यभार देख रहे रमेश चन्द पाण्डेय तो वीडियो वायरल होने के बाद भी इस विषय में बात की गयी तो उस पर उल्टा सवाल ही उठाने लगे लेकिन उनके सवाल पर मुहर उस समय लगती हुई दिखाई दी जब रोडवेज क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान पर सुबह छ: बजे लोग शराब खरीदते हुए कैमरे में कैद हो गये। इस विषय में जब रमेश चन्द पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होने इस बात को सुनने की बजाय उल्टे सवाल की करने लगे कि कार्रवाई नहीं छपती है। बाकी ऐसी खबरें पर जरूर ध्यान देते हैं आप लोग।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)