आजमगढ़ : नेताजी के विचारों, संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता-आलमबदी आजमी

Youth India Times
By -
0
दूसरी पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। नेहरू हॉल आजमगढ़ पर शोषित, पीड़ित, वंचितों की आवाज, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्री पद्मविभूषण, श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की दूसरी पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं, किसानों,छात्रों, नौजवानों के लिए आजीवन संघर्ष किए। किसानों के नेता के रूप में धरतीपुत्र की संज्ञा दी गई। उन्होंने अपनी मेहनत व संकल्प व संघर्ष के बदौलत राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया। जब भी उन्हें सरकार में आने का मौका मिला उन्होंने सभी वर्गों के लिए जनहित व कल्याणकारी कार्य किया। आज तक उनके जैसा किसानों की बात करने वाला कोई नेता पैदा नहीं हुआ। मुलायम सिंह यादव जैसे सदियों बाद पैदा होते हैं। पार्टी के लोगों ने संकल्प लिया कि नेता जी के सपनों को पूरा करने के लिए 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बना कर रही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वर्तमान भाजपा सरकार दमन, अत्याचार, शोषण और उत्पीड़न करने का काम कर रही है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जाकर अपने बूथों को मजबूत करें। पीडीए के संदेश को जन-जन तक बात करने का काम करें यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में सांसद-दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक- आलमबदी आजमी ने कहा कि नेता जी के विचारों संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता,उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। वक्ताओं में- विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष- विजय यादव, विधायक- अखिलेश यादव, डॉ एच एन सिंह पटेल, बेचई सरोज, कमलाकांत राजभर, डॉ रामदुलार राजभर,पूर्व एमएलसी- कमला प्रसाद यादव, जयराम सिंह पटेल, विवेक सिंह, अजीत कुमार राव,, डॉ हरिराम सिंह यादव, जगदीश यादव, सोमनाथ यादव, राज नारायण यादव, डॉ धनराज यादव,हरिश्चंद्र यादव,राम आसरे चौहान, अशोक कुमार यादव, राजेश यादव गेलवारा, प्रदीप यादव, सुरेन्द्र यादव,सुरेन्द्र बहादुर यादव, जगदीश प्रसाद,संतोष कुमार गौतम, रागिनी सिंह,किरन श्रीवास्तव,जीएस प्रियदर्शी, रामसमुझ, लालचंद राम,लालचंद यादव,दुर्ग विजय राम, जयप्रकाश यादव एडवोकेट, हरिश्चंद्र यादव,इंद्रजीत यादव,हंसराज यादव, सपना निषाद राधेश्याम सैनी, राधेश्याम भारती, श्याम नारायण यादव, महावीर गुप्ता, अनुराग यादव, राज नारायण यादव,कमलेश यादव गायक, श्यामदेव चौहान, बालचंद कुशवाहा, आशीष यादव सोहराब अहमद, रामप्रवेश यादव, बबिता चौहान, गुड्डी देवी, द्रोपदी पाण्डेय, सिकंदर यादव, महेंद्र यादव, रामानुज सिंह, गुड्डू यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित होकर नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष-हवलदार यादव ने किया कार्यक्रम का संचालन-जिला महासचिव हरी प्रसाद दुबे ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)