महिला सिपाही की थी सिर कटी लाश

Youth India Times
By -
0

हिरासत में कांस्टेबल पति, रामपुर में तैनात थे दोनों

मुरादाबाद। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के जंगल में मिली सिर कटी लाश रामपुर में तैनात सिपाही रिंकी की निकली। वह पिछले एक सप्ताह से लापता थी। रामपुर के सिविल लाइंस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। इस मामले में पुलिस महिला सिपाही के पति सोनू से पूछताछ कर रही है। सोनू भी रामपुर में ही तैनात है। कटघर के देवापुर गांव के लोग बृहस्पतिवार को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रामगंगा नदी किनारे जाकर देखा तो झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा था। सूचना मिलने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फोरेंसिक टीम व एसओजी को भी मौके पर बुला लिया था। टीमों ने आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया तो घटनास्थल से 30 मीटर की दूरी पर महिला का सिर पड़ा मिला। पुलिस टीमों ने इसके बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा था। इस दौरान कल्याणपुर बाईपास पुल के पास रामगंगा में करीब सात साल के बच्चे का शव पड़ा मिल गया था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे के सिर पर हमलाकर हत्या की गई थी जबकि महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर मृतकों के फोटो शेयर किए थे। इसी दौरान रामपुर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने देखा कि उनके क्षेत्र से रिंकी नाम की एक महिला सिपाही गायब चल रही है। पुलिस टीम रिंकी के पति सोनू और परिवार के लोगों को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पति ने शव देखकर शिनाख्त करने से इनकार कर दिया। जिससे पुलिस को सिपाही पर शक गहरा गया। इसके महिला के मायके वालों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई। उन्होंने शव देखकर मृतक की पहचान रिंकी के रूप में कर ली। सिविल लाइंस पुलिस सिपाही सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रामपुर के एएसपी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। कटघर क्षेत्र में महिला की लाश मिलने के दौरान सर्च ऑपरेशन में सात साल के एक बच्चे का भी शव मिला था। पोस्टमार्टम में बच्चे की हत्या की भी पुष्टि हुई है। अब तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)