शराब लेते हुए Video वायरल, किए गए सस्पेंड
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्वतखोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले एक लेखपाल ने रिश्वत के रुप में बियर की डिमांड की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल को बीयर लेते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, यह मामला बदायूं जिले दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेला डांडी का है. यहां सौरभ नाम के एक युवक ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया. जब जाति प्रमाण पत्र रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल के पास पहुंचे तो उसने युवक से रिश्वत में बीयर की फरमाइश की.
मामला तब सामने आया जब युवक सौरभ सिंह रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहा था. जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में अड़चन आने के पर और आवेदन की तारीख में कम समय होने की वजह से सौरभ ने इसके समाधान के लिए लेखपाल से संपर्क किया. इस के बाद काम जल्दी करने के लिए लेखपाल ने चार बीयर की रिश्वत मांग ली.
सौरभ ने भी एक जागरूक नागरिक की तरह कथित रिश्वतखोर लेखपाल का भंडाफोड़ करने का फैसला किया और उसने बीयर लेते हुए लेखपाल की वीडियो रिकॉर्ड कर ली. युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया और प्रशासन पर निष्पक्ष जांच के लिए दबाव बढ़ने लगा.
लेखपाल के रिश्वतखोरी की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी होने लगी. घटना के उजागर होने बाद स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने अभी बताया कि उन्होंने बीयर की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है.