ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो विदेशी युवतियों समेत तीन की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0
मृतक युवतियां रूस और अफगानिस्तान की रहने वाली, दो अन्य घायल
इटावा। इटावा जिले के ताखा कस्बे में लखनऊ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार शनिवार रात लगभग सवा दस बजे ट्रक में जा घुसी। हादसे में दो विदेशी युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो विदेशी घायल हो गए। दोनों को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया गया है। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवेके किलामीटर संख्या 125 पर हुआ है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग सवा 10 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी।सूचना पर एसडीएम सदर विक्रम राघव, एसडीएम ताखा श्वेता मिश्रा, एसओ ऊसराहार मंसूर अहमद और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल सभी लोगों को आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया गया। इस बीच रास्ते में चालक संजीव कुमार (40) निवासी निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन, थाना गोविंदपुरी दिल्ली, नाज (30) निवासी जंगपुरा लाजपत नगर थाना लाजपत नगर, दिल्ली मूल निवासी अफगानिस्तान, कैटरीना (22) निवासी निवासी रूस हाल पता दिल्ली की मौत हो गई। वहीं, नाज की बहन क्रिशटीन (20) और आतिफा (27) निवासी निवासी जंगपुरा लाजपत नगर थाना लाजपत नगर दिल्ली मूल निवासी अफगानिस्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से चौकी कुदरैल भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025