आजमगढ़ : भारतीय सेना का हिस्सा बनना युवाओं के जीवन का गौरवशाली क्षण

Youth India Times
By -
0
99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को अग्निवीर भर्ती योजना की दी गयी जानकारी
आजमगढ़। 99 यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में आयोजित दस दिनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अधीन उद्योग इंटर कॉलेज कोयलसा के सभागार में वाराणसी के सेना भर्ती कार्यालय से आये हुए स्टाफ ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे कैडेटों को अग्निवीर भर्ती योजना की व्यापक जानकारी प्रदान की। ए0आर0ओ0 वाराणसी के सूबेदार मेजर ने विस्तार से सेना में भर्ती के लिए आवश्यक पहलुओं की तकनीकी और ज्ञानवर्धक जानकारी कैडेटों को प्रदान की और उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। सूबेदार मेजर वाराणसी, सेना भर्ती केंद्र ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की बड़ी और ताकतवर सेनाओं में शामिल है जिसका हिस्सा बनना देश के युवाओं के लिए एक गौरवशाली अनुभव होगा। सरकार ने समय समय पर अग्निवीर योजना में आवश्यक और आकर्षक परिवर्तन किए हैं जिससे देश के युवा लाभान्वित होकर न केवल एक गौरवशाली सेना का हिस्सा बन सकते हैं बल्कि देश की सुरक्षा के सजग प्रहरी बनकर अपने कर्तव्यों का उच्च रूप में निर्वहन कर सकते हैं। इस अवसर पर ए0आर0ओ0 वाराणसी सेंटर के स्टाफ,99 यू पी बटालियन के पी0आई0 स्टाफ,ए0 एन0 ओ0गण और विभिन्न जनपदों से आये हुए प्रतिभागी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)