फॉर्च्यून सहित कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

Youth India Times
By -
0
फिरौती के लिए भी आया मेल, पुलिस हुई सतर्क, बढ़ी सुरक्षा
लखनऊ। गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल भेज कर होटल को बम से उड़ाने की दी गई है. मेल के जरिए राजधानी के करीब दस होटल्स को उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. राजधानी के जिन होटल्स को उड़ने का मेल आया है, उसमें होटल मेरिएट, सारका होटल, पकडिल्या होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमनट्री होटल, क्लार्क अवध होटल और दयाल गेटवे होटल्स शामिल हैं. मेल आने के बाद इन होटल्स के मालिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और होटल्स के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले शनिवार को भी ऐसा एक मामला सामने आया था.
गुजरात के राजकोट में कम से कम 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस सूचना से हरकत में आई पुलिस ने व्यापक सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए थे. ये सभी धमकियां ईमेल के जरिए मिली थी. अधिकारियों ने सभी प्रभावित स्थानों पर गहन जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात किए थे. राजकोट के जिन होटलों को धमकी मिली उनमें इंपीरियल पैलेस, ग्रैंड रीजेंसी, सयाजी होटल और होटल सीजन्स शामिल थे. इस मामले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसके साथ ही धमकी भरे यह ईमेल कहां से आए हैं इसकी जांच जारी है. "कान दीन" नामक यूजर द्वारा भेजे गए ईमेल में एक सख्त चेतावनी देते हुए लिखा गया, "मैंने आपके होटल के हर स्थान पर बम रखे हैं. आज कई लोगों की जान चली जाएगी, जल्दी करो और होटल खाली करो." बीते कुछ दिनों से बम से उड़ने की धमकी मिलने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीते करीब 10 दिनों में 150 से ज्यादा फ्लाइट्स को ऐसी धमकी मिल चुकी है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)