आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

Youth India Times
By -
1 minute read
0
प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने छात्र-छात्राओं को उनके मार्ग पर चलने और आपस में सहिष्णुता को बनाए रखने की बात कही

आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव व निदेशिका कंचन यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के वृतांत को संक्षिप्त रूप में बताया व उनके अप्रतिम 'राजनेता व राजनीतिज्ञ' होने का संस्मरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म को दिखाया गया एवं "दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल तथा "वैष्णौ जन ते पीर पराई गीतों का शिक्षकों द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी छात्र-छात्राओं को उनके मार्ग पर चलने की और आपस में सहिष्णुता को बनाए रखने की बात कही। संपूर्ण विद्यालय ने आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपने स्नेह व आदरपूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)